बीए कोर्स क्या है – बीए के बाद क्या करे?

इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने के बाद छात्रों के मन कई प्रकार के सवाल होते है की कौन से कोर्स में प्रवेश ले किस क्षेत्र में पढाई करे जिससे कोई अच्छी नौकरी मिल जाये या हायर एजुकेशन में प्रवेश ले सके तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की बीए कोर्स क्या है. बीए के बाद क्या करे. और Ba subject list in hindi कौन सब्जेक्ट होते है ये भी जानेगे।

अधिकतर स्टूडेंट को नहीं समझ आता है की इंटरमीडिएट के बाद क्या करे कई छात्र को पहले से पता होता है की किस क्षेत्र में पढाई करना है लेकिन जिन छात्र को यह निश्चित नहीं होता है वह अक्सर किसी को देखकर या दुसरो के बताये हुए किसी कोर्स में अड्मिशन ले लेते है लेकिन आगे जाके वह फेल हो जाते है।

कुछ छात्र बिना सोचे समझे बीए कोर्स में अड्मिशन लेने के बारे सोचते है लेकिन उन्हें विषय चुनने में थोड़ा कठिनाई होती है यदि आप भी बीए कोर्स करने के बारे सोच रहे है तो यह लेख आपको काफी मदद कर सकता है इसमें आप सीखेंगे की बीए कोर्स के बाद क्या करना चाहिए बीए के बाद नौकरी कहा मिलेगा इन विषय पर विस्तृत चर्चा करेंगे।

बीए कोर्स क्या है?

बीए एक बैचलर एक डिग्री कोर्स है बीए का पूरा नाम Bachelor Of Art होता है जिसे 3 साल और 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए 12th पास होना ज़रूरी है किसी विषय से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

BA एक Under graduation कोर्स है इस कोर्स को पूरा करके छात्र ग्रेजुएट कहलाते है यह कोर्स अधिकतर विश्वविद्यालय और कॉलेज में करवाया जाता है बीए पूरा करके आगे पोस्ट ग्रेजुएशन में भी प्रवेश ले सकते है।

इस कोर्स को कई विश्वविद्यालय और कॉलेज में सेमेस्टर वाइस कराया जाता है कही कही इयरली कराया जाता है बीए में कई सब्जेक्ट होते है जिसमे से आप अपने मुताबिक विषय चुनकर अड्मिशन ले सकते है।

बीए कोर्स को आप चाहे तो रेगुलर या डिस्टेंस यानि प्राइवेट से भी कर सकते है यह आप पर निर्भर करता है की आप रेगुलर डेली क्लास अटेंड करके कोर्स करेगे या प्राइवेट से खाली एग्जाम के टाइम आपको एग्जाम देने जाना है।

बीए कोर्स कैसे करे?

बीए करने के लिए आपको पहले 11वी और 12वी पास करना है इसमें आप अपने हिसाब से विषय चुन सकते है लेकिन अधिकतर वही छात्र बीए करते है जो इंटरमीडिएट आर्ट सब्जेक्ट से पढ़े होते है लेकिन इस कोर्स में किसी स्टीम से पढ़ा छात्र प्रवेश ले सकता है।

इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने के बाद आप चाहे तो एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करके एक गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश ले सकते है नहीं तो किसी निजी विश्वविद्यालय में डायरेक्ट प्रवेश ले सकते है और पढाई कर सकते है।

अड्मिशन ले लेने के बाद आपको 3 साल की पढाई करनी है और एग्जाम देने है कई यूनिवर्सिटी में बीए कोर्स को सेमेस्टर वाइस करवाया जाता है कई कॉलेज यूनिवर्सिटी में सालाना परीक्षा होता है जिसमे सालाना होता है वह साल में एक एग्जाम देना होगा सेमेस्टर वाले कॉलेज में हर छः महीने में एग्जाम देने होंगे 3 साल पुरे होने पर आपको बीए की डिग्री प्राप्त हो जाएगी।

Ba subject list in hindi.

प्रश्न है की बीए कोर्स में कितने सब्जेक्ट होते है. कई छात्रों को पता नहीं होता है इसीलिए आपको इस प्राग्राफ में आप सब्जेक्ट के बारे में जानेगे।

  • Home Science
  • General English
  • General Hindi
  • Sanskrit
  • Urdu
  • Rajisthani
  • Social Work
  • Psychology
  • Physical Education
  • History
  • Sociology
  • Geography
  • Economics
  • Philosophy
  • Environmental Studies
  • Elementary Computer
  • English Litrature
  • Political Science
  • Archeology

बीए कोर्स में इसके अतिरिक्त भी कई सब्जेक्ट होते है इन से में किसी विषय को चुनकर असानी से बीए कोर्स कर सकते है।

बीए कोर्स फीस।

अधिकतर छात्र बीए कोर्स की फीस से सम्बंधित कई प्रश्न पूछते है हर विश्वविद्यालय और कॉलेज का फीस अलग अलग हो सकता है लेकिन एवरेज फीस 5000 से 25000 के बीच तक होती है और सरकारी कॉलेज में इससे भी कम हो सकता है।

Ba ke baad kya kare?

अधिकतर छात्र इस प्रश्न को लेकर उलझे रहते है की बीए करने के बाद क्या करे. जॉब करे या आगे की पढाई करे यदि आप जॉब करना चाहते है तो जॉब कर सकते है आप ग्रेजुएट हो गए है अगर आगे की पढाई करना चाहते है तो आगे का लेख पढ़े इसमें आपको हायर एजुकेशन के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए बताया जायेगा।

  • बीएड (Bachelor Of Education) : आप बीए के बाद एजुकेशन क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है तो बीएड कर सकते है। विस्तृत जानकारी पढ़े- बीएड की पूर्ण जानकारी।
  • एमए (Master Of Art) : बीए के बाद उसी क्षेत्र में हायर एजुकेशन हासिल करना चाहते है तो सबसे बेहतर है एमए।
  • एमबीए (Master Of Business Admistration) : अगर एमबीए करके कॉर्पोरेट सेक्टर में करियर बनाना चाहते है या अपना खुद बिज़नेस करना चाहते है तो एमबीए कोर्स बेहतर हो सकता है। विस्तृत जानकारी पढ़े- एमबीए कैसे करे?
  • सरकारी नौकरी की तैयारी : यदि आप सरकारी नौकरी करना चाहते है तो बीए कोर्स के बाद यूपीएससी बैंकिंग पुलिस की वैकेंसी के लिए तैयारी कर सकते है।
  • डिप्लोमा कोर्स : यदि आप बीए कोर्स के बाद किसी फील्ड में डिप्लोमा कोर्स करना चाहते है तो कर सकते है।
  • एचएम (Hotel Management) : बीए कर करने के बाद कई रास्ते खुल जाते है आप चाहे तो होटल मैनेजमेंट कर सकते है और होटल में कई अलग अलग डिपार्टमेंट में करियर बना सकते है। विस्तृत जानकारी पढ़े- होटल मैनेजमेंट कैसे करे?
  • एलएलबी (Bachelor Of Law) : यही आप कानून के जानकार बनना चाहते है तो आप बीए के बाद एलएलबी कर सकते है बीए के बाद एलएलबी कोर्स 3 साल का होता है नहीं तो 5 साल का कोर्स होता है 12th के बाद। विस्तृत जानकारी पढ़े- एलएलबी कोर्स कैसे करे?
  • फैशन डिज़ाइनर : अगर फैशन से जुडी चीजों में इंटरेस्ट रखते है तो आप फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते है।
  • बीटीसी (Basic Training Certificate) : अगर टीचिंग क्षेत्र में दिलचस्पी रखते है और एक मास्टर बनना चाहते है तो बीटीसी कोर्स कर सकते है।

और पढ़े.

आज आपने क्या सीखा?

मैं आशा करता हूँ की इस ब्लॉग पोस्ट जो जानकारी दी गयी है की बीए कोर्स क्या है. और बीए के बाद क्या करे. आपको पसंद आया होगा और बीए कोर्स से जुड़े प्रश्न के उत्तर मिल गए होंगे यदि इस आर्टिकल में बीएस से जुडी कोई जानकारी छूट गयी हो कोई आपका प्रश्न हो उसे पूछने के लिए कमेंट बॉक्स या कांटेक्ट पेज से पूछ सकते है।

यह लेख आपको पसंद आया हो आपको लाभकारी लगा हो आपको जानकारी मिला हो तो इस पोस्ट को आगे भी शेयर करे ताकि ऐसी इनफार्मेशन अन्य लोग भी प्राप्त कर सके।

इस ब्लॉग से सम्बंधित कोई सुझाव है और वो आप मुझ तक पहुंचाना चाहते है तो उसके लिए आपको हमारे ब्लॉग के कांटेक्ट अस पेज जाना है वह पर अपना नाम ईमेल और मैसेज टाइप करके सेंड कर देना है।

4 comments

  1. Sir kya main d pharma ke baad upsc ka paper de sakte hain bina graduation kare please bataiye please sir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *