B.Com क्या है- बी.कॉम कोर्स कैसे करे, सब्जेक्ट, फीस, जॉब, सैलरी

B.Com क्या है, b.com-kya-hai

शिक्षा के क्षेत्र में बहुत तेजी इजाफा हो रहा है जिस प्रकार से लोगो में जागरूकता बढ़ रही है उसी प्रकार से पढाई के क्षेत्र में बढ़ोत्तरी हो रही है वर्तमान समय में हर व्यक्ति के लिये शिक्षा आवश्यक है। विद्यार्थी अलग अलग क्षेत्र में शिक्षा हासिल करने की रूचि रखते है इस लेख में B.com course details in hindi के साथ B.Com क्या है बी.कॉम कोर्स कैसे करे? बी कॉम फुल फॉर्म क्या है. इन सभी प्रश्नो के उत्तर इस लेख में जानेगे।

हर किसी के जीवन का शिक्षा एक अहम हिस्सा है। बिना शिक्षा के सफलता बहुत मुश्किल हो जाती है। एक सक्सेसफुल इंसान बनने के लिये शिक्षा बहुत महत्वा रखता है। शिक्षा के बिना बहुत सारे चीजों से लोग वंचित रह जाते है। इसलिए रूचि के अनुसार शिक्षा हासिल करना बहुत ज़रूरी है।

बीकॉम एक पॉपुलर कोर्स है छात्र इस कोर्स को करने में काफी दिलचस्पी रखते है हर छात्र का बचपन से एक सपना होता है कि बड़े होकर हमे वकील, डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस, एयरहोस्टेस, या बैंक मैनेजर, बनना है लेकिन कुछ स्टूडेंट का सपना बिलकुल अलग होता है किसी को बड़े होकर अपना बिज़नेस शुरू करना है। और किसी को बिज़नेस फील्ड में जॉब करना है। 

हर स्टूडेंट का पढाई करने का एक अलग मकसद होता है जैसे जैसे उसकी पढाई आगे बढ़ती है उसी प्रकार से वो अपने लक्ष्य के पास पहुंचते जाते है। और कुछ समय बाद पढाई को पूरा करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करके अपने जीवन में एक सफल इंसान बन जाते है। अधिकतर व्यक्ति की सोच होती है। कुछ अलग करने का और कुछ अच्छा करने का आइये बीकॉम के बारे में जानते है।   

B.com क्या है – B.com kya hai?

बीकॉम का पूरा नाम बैचलर ऑफ़ कॉमर्स होता है। ये एक अंडर ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है बीकॉम 12th पास करने के बाद किया जा सकता है बीकॉम में आपको एकाउंटिंग कोर्स, बैंकिंग, फाइनेंस, तथा इनकम टैक्स, बिज़नेस, सम्बंधित पाठ पढ़ाया जाता है। बीकॉम कोर्स को करने के बाद एकाउंटिंग बैंकिंग तथा बिज़नेस फील्ड में अपना करियर आसानी से बनाया जा सकता है। 

बीकॉम कोर्स कम्पलीट करने के बाद छात्र ग्रेजुएट हो जाते है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप M.com कर सकते है बीकॉम एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है ये 3 साल और 6 सेमेस्टर में विभाजित है। हर सेमेस्टर का एग्जाम देना होता है। और उसे पास करना होता है बीकॉम 12वी पास स्टूडेंट कर सकते है।

इस कोर्स को करने के लिये 12th पास होना ज़रूरी है। उसके बाद किसी बीकॉम कॉलेज में अड्मिशन लेना होगा। और रेगुलर पढाई करके इस कोर्स को पास कर सकते है और डिग्री प्राप्त कर सकते है उसके बाद फाइनेंस, बैंक, बिज़नेस, या किसी बिज़नेस स्टार्टअप में करियर बना सकते है।

यदि आप बिज़नेस मैनेजमेंट या बिज़नेस लॉ के बारे में पढाई करना चाहते है। तो यह एक बेहतरीन कोर्स है इसकी पढाई आप कर सकते है। यह प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है। इस कोर्स को तीन में पूरा किया जा सकता है। B.sc, BA, B.ca, B.Ba, कोर्स जैसे ही बीकॉम कोर्स है इस कोर्स को कोई भी इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र पूरा कर सकता है।

सम्बंधित लेख

MBA क्या है और कैसे करे?इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने?
सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने?कॉमर्स में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
बैंकिंग के लिए 12 वीं कॉमर्स के बाद क्या करना है?

बी कॉम फुल फॉर्म – B.com full form in hindi.

बी कॉम फुल फॉर्म इन इंग्लिश (Bachelor of Commerce) होता है वही B.com full form in hindi. (वाणिज्य में स्नातक) करना होता है बीकॉम का हिंदी मतलब वाणिज्य स्नातक होता है बीकॉम एक डिग्री कोर्स है। जिससे अंडर ग्रेजुएशन डिग्री के लिये किया जाता है।

इस कोर्स को पूरा करके विद्यार्थी को पैसो का मैनेजमेंट, बैंक से जुडी जानकारी, पैसो के लेनदेन, हिसाब किताब, इनकम टैक्स, और पीएफ, की जानकरी आसानी से समझ आ जाती है। और छात्र अच्छे से मैनेज कर पाते है।

B.com कैसे करे?

अब आइये जानते है कि बीकॉम कोर्स कैसे करे? बीकॉम करने के लिये सबसे पहले आप 10th और 12th पास करे 12th कॉमर्स या साइंस साइट से पास करके बीकॉम में अड्मिशन ले सकते है। 

अड्मिशन उसी कॉलेज में ले। जिसमे रेगुलर क्लास चलते हो। क्योकि बीकॉम रेगुलर क्लास करके ही किया जाये तो बेहतर होगा। जिससे एकाउंटिंग की अच्छी जानकारी मिल सके। और अच्छे तरीके से अकाउंट और फाइनेंस को समझ सके। 

किसी अच्छे सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देने की आवश्यकता होती है। इस लिए आप 12वी पास करके अलग अलग यूनिवर्सिटी और कॉलेज के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करके एग्जाम दे सकते है. और एग्जाम पास करने के बाद आप उस कॉलेज में एडमिशन पा सकते है। और पढाई करके आसानी से डिग्री प्राप्त कर सकते है।

इन एंट्रेंस एग्जाम को देकर अच्छे कॉलेज में एडमिशन पा सकते है। एंट्रेंस NPAT, IPU CET, AIMA UGAT, SAUT, BHU UET, ये एंट्रेंस एग्जाम दे सकते है। और अलग अलग यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाकर पढाई कर सकते है। और करियर बना सकते है।

क्र०B.com Entrance Exam SyllabusSyllabus
1एकाउंटेंसीAccounting
2मैथमेटिक्सMathematics
3बिज़नेस स्टडीजBusiness Studies
4कर्रेंटस अफेयरCurrent Affairs
5बेसिक कंप्यूटर क्वेश्चनBasic Computer Question
6वर्बल और लोकल रिजनिंगVerbal And Local Reasoning

बीकॉम के लिए शैक्षणिक योग्यता

मै आपको बता दू बीकॉम एक अंडर ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है इससे साफ़ जाहिर होता है। कि इसे 12th के बाद ही किया जा सकता है। इंटरमीडिएट 50% मार्क्स से पास करके बीकॉम में प्रवेश पा सकते है। 12वी आप Commerce या PCM, PCB से ही उत्तीर्ण कर सकते है। यदि आप कॉमर्स से इंटरमीडिएट की पढाई करते है। तो आपके लिए बेहतर हो सकता है।

बी कॉम सब्जेक्ट नाम

कॉमर्स से जुड़े कई सब्जेक्ट बीकॉम में पढ़ाये जाते है। इसके अलावा भी कई विषय बीकॉम कोर्स में पढ़ाये जाते है जो अलग अलग यूनिवर्सिटी में पढ़ाये जाते है। जिस भी विश्वविद्यालय से आप बीकॉम करना चाहते है। तो आपको वहा के सिलेबस पर एक नजर ज़रूर डाल लेना चाहिए।

1इकोनॉमिक्सEconomics
2बैंकिंगBanking
3बिज़नेस लॉBusiness Law
4टैक्सेशनTaxation
5कम्पनी लॉCompany law
6फाइनेंसियल एकाउंटिंगFinancial accounting
7कॉस्ट एकाउंटिंगCost accounting
8इनकम टैक्सIncome Tax
9मैनेजमेंटManagement
10बिज़नेस आर्गेनाईजेशनBusiness Organization

बीकॉम की फीस कितनी है?

B.com क्या है ये तो समझ गये अब एक ऐसे प्रश्न का भी उत्तर जान लिया जाये। जिसके कारण कई विद्यार्थी चिंतित रहते है। कि बीकॉम कोर्स की फीस क्या होती है। मै आपको दू बीकॉम की फीस उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है। जिसमें आपको अड्मिशन लेना है। क्योकि हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी का फीस अलग होता है।

लेकिन एक अनुमानित सरकारी कॉलेज की फीस 10 हजार से लेकर 30 हजार रूपये तक सालाना होती है। और प्राइवेट कॉलेज की बात करे तो 20 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक हर साल की फीस हो सकती है। किसी भी कॉलेज में अड्मिशन लेने से पहले आप फीस ज़रूर पता कर ले। 

इसे पढ़े.. शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमाए?

बीकॉम के बाद क्या करे?

बीकॉम कोर्स करने के बाद आप किसी कम्पनी में अकाउंट का जॉब कर सकते है जो अगर आपको बीकॉम के बाद आगे पढाई नहीं करनी है। तो बीकॉम के बाद पढाई करने के लिये कई रास्ते खुल जाते है। जिसमे आप मास्टर डिग्री हासिल कर सकते है। 

मास्टर डिग्री के लिये आप M.com, MBA, M.ca, जैसे कोर्स में आप अड्मिशन ले सकते है और इन कोर्सो को पूरा करने के बाद आपको मास्टर डिग्री मिल जाएगी। और आप Post Graduate हो जायेंगे।

बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी

B.com Course पूरा करने के बाद सरकारी नौकरी के लिए कई विकल्प विद्यार्थी के पास रहते है। बैंकिंग सेक्टर के अलावा आयकर विभाग में बीकॉम स्टूडेंट करियर बना सकते है। इसके अतरिक्त बहुत सारे करियर ऑप्शन बीकॉम कोर्स पूरा करने के बाद स्टूडेंट को मिलते है।

  • अकाउंटेंट
  • बैंकिंग और इन्शुरन्स
  • टैक्स कंसलटेंट
  • कंपनी सेक्रेटरी
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट
  • एचआर
  • स्टॉक ब्रोकरेज
  • इनकम टैक्स डिपार्टमेंट
  • इंडियन रेलवे
  • इंडियन नेवी
  • सिविल सर्विस में नौकरी
  • इंडियन आर्मी
  • इंडियन एयरफोर्स

अधिक जानकारी के लिए लेख पढ़े:- कॉमर्स से क्या बन सकते है?

बीकॉम करने के फायदे

बीकॉम कोर्स पूरा करने के बाद आपको बहुत सारे फायदे नजर आएंगे। बीकॉम करने के बाद आप ग्रेजुएट हो जाते है और आपको ग्रेजुएशन का प्रमाण मिल जाता है. इसके बाद आप मास्टर डिग्री M.com, MBA, M.ca, जैसे कोर्सो में आप आसानी से अड्मिशन पा सकते है। 

  • B.com Course करने के बाद आप एकाउंटिंग फील्ड में अपना करियर आसानी से बना सकते है। 
  • बीकॉम के बाद आप CA यानि चार्टर्ड एकाउंटिंग जैसे कोर्स की पढाई कर सकते हो। 
  • B.com course पूरा करने के बाद आप उन जॉब के लिये अप्लाई कर सकते हो जिसमे ग्रेजुएशन डिग्री की मांग होती है। जैसे बैंक क्लर्क, पीवो,
  • बीकॉम पूरा करने के बाद फाइनेंस अकॉउंटिंग और टैक्स के अच्छे जानकर भी बन  जाते है। 
  • बैंक में नौकरी प्राप्त कर सकते है।
  • किसी भी शॉप के अकाउंट को संभाल सकते है।

बीकॉम के लिये बेस्ट कॉलेज इन इंडिया

  • श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स – न्यू दिल्ली 
  • जैन यूनिवर्सिटी – बंगलोरे 
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी – चंडीगढ़ 
  • एनआईएमएस यूनिवर्सिटी – जयपुर 
  • हंस राज कॉलेज – न्यू दिल्ली 
  • निज़ाम कॉलेज – हैदराबाद 
  • बीबीडी यूनिवर्सिटी – लखनऊ 
  • गार्डन सिटी यूनिवर्सिटी – बंगलोर 
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजिस्थान – जयपुर 
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी – लखनऊ 

इस पोस्ट से क्या सीख मिला है?

इस आर्टिकल में हमने सीखा बी कॉम क्या हैbcom kya hota hai? और बीकॉम कोर्स कैसे करे? बीकॉम कितने साल का कोर्स होता है बीकॉम में क्या पढ़ाया जाता है बीकॉम की फीस क्या होती है बीकॉम के करने के फायदे क्या है बीकॉम के बाद क्या करे, बीकॉम में कौन से कौन से सब्जेक्ट पढ़ाये जाते है, यानि b com course details in hindi में जाने है। और बीकॉम के लिये बेस्ट कॉलेज कौन से है ऐसे कई अन्य सवाल के जवाब जाने है। 

FAQs

क्या बायोलॉजी वाले छात्र बीकॉम कोर्स कर सकते है?

जी हाँ बिलकुल इस कोर्स को फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी से पढाई करने वाले छात्र भी कर सकते है और फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ वाले भी कर सकते है।

क्या बीकॉम कोर्स पूरा करके बैंक में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है?

हाँ कर सकते है बैंकिंग जॉब के लिए ग्रेजुएशन डिग्री की मांग की जाती है। जोकी आप बीकॉम कोर्स करके ग्रेजुएट हो सकते है।

बीकॉम का मतलब क्या होता है?

बीकॉम एक स्नातक कोर्स है जिसे स्टूडेंट के द्वारा 12वी पास करने के बाद किया जाता है।

निष्कर्ष

मै उम्मीद करता हूँ कि B.Com क्या है बी.कॉम कोर्स कैसे करे? आपको इस पोस्ट से काफी हेल्प मिला होगा। और आपको बीकॉम से सम्बंधित सारे प्रश्न के उत्तर मिले होगे। जो अगर आपका इससे सम्बंधित कोई सवाल है। तो आप कमेंट करके पूछ सकते है मै उसका जवाब आपको ज़रूर दूंगा।

अगर आप ऐसे पोस्ट पढ़ने में इंटरेस्ट रखते है। तो आप हमारे फेसबुक और इंटस्टाग्राम के पेज को फॉलो करे। और हर रोज नई नई जानकारी पाये हिंदी में. यदि यह लेख आपको पसंद आया हो इससे सहायता मिला हो। तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करे ताकि यह जानकारी और लोगो तक पहुंच सके।

63 comments

  1. 2nd year ke baad 5 saal ka gaip dl gya h please koi solution btao please jo graduation puri ho jaye or koi course kr saku

  2. Sir mai 12th science [ biology ] se hu b. Com kar shakta hu kya ? commerce ka kuch bhi basic knowledge nhi h mujhe .

  3. Sir Mai commerce without maths se hu. Kya mai b.com kar sakta hu? Aur without maths se b.com ke baad job ke liye koi problem to nhi hogi ?

      1. Sir b.com best government College of Calcutta University
        Batao sir jisme Kam kharach me government college or Calcutta University se par saku

        1. university of calcutta, Goenka College, Acharya Jagadish Chandra Bose College, ऐसे कई कॉलेज मौजूद है उसे आप गूगल पर सर्च कर सकते है।

  4. Thank you sir aapki puri jankari padi mene and me 12th pass hun Commarce se or me b.com Krna chahta hun bahut knowledge mila mujhe b.com ke bare m aapki jankari se thank you ..

  5. Sir मैं एक science (PCM) ka student hoon kya mai Delhi University se BCom (hon.) kar sakta hoon?

    1. सर ये आपको कॉलेज में पता करना होगा। ऐसे बहुत सारे कॉलेज होंगे।

  6. Sir agar main b.com regular na kru private kru to paper clear kr skta hu kya
    Or sir Instagram id or whatsapp number ya group me add krlo taki or jankari mil jaye jo bi confusion ho door ho jaye baki thanku so much sir ye sab btane ke liye💝🙌

    1. नहीं आप किसी भी बीकॉम कॉलेज में डायरेक्ट प्रवेश ले सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *