America Driver Salary Details In Hindi: हर एक Vehicle को चलाने के लिए Driver की जरूरत होती है. चाहे वह Two Wheeler, Four Wheeler, हो या इससे अधिक Wheeler वाली Vehicle हो। वो चाहे जिस देश में हो गाड़िया चलाने के लिए ड्राइवर की आवश्यकता होती है। उसमें Commercial Vehicle और Personal Vehicle होती है। बहुत सारे लोगों का प्रश्न है कि अमेरिका में ड्राइवर की सैलरी कितनी है.. और ड्राइवर कैसे बने,
यह तो हर कोई जानता होगा. कि अमेरिका में इंडिया के मुकाबले Salary ज्यादा होती है। इसी पर हम आपको डिटेल में जानकारी देंगे। यह प्रश्न कुछ दिनों से खास Search में आ रहा है। बहुत सारे लोगों के द्वारा जानने का प्रयास किया जा रहा है। क्योंकि राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर गए थे और वहां पर एक ट्रक ड्राइवर से सैलरी के बारे में बात की,
जब बात की तो उस ट्रक ड्राइवर ने एक हैरान कर देने वाली जानकारी दी। और आपकी सोच से कई गुना अधिक वहां ट्रक ड्राइवर की सैलरी होती है। हम डिटेल में जानकारी देंगे और ड्राइवरों की सैलरी कितनी होती है। उस पर भी हम आपको जानकारी देने वाले है.
अमेरिका में ड्राइवर की सैलरी कितनी है?
हर Country में ड्राइवर की सैलरी Different होती है लेकिन भारत के मुकाबले अमेरिका में ड्राइवरों की सैलरी काफी अधिक होती है। कई गुना अधिक होती है अमेरिका में अलग-अलग गाड़िया के लिए ड्राइवर की आवश्यकता होती है. ड्राइवर अपने देश से भी होते हैं और दूसरे देशों से भी होते हैं। लेकिन अमेरिका में ड्राइवर की Salary अधिक होती है.
आपको इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए। कि अलग अलग गाड़ियों के लिए ड्राइवरों की सैलरी या डिफरेंट हो सकती हैं। अगर वही Truck Driver की सैलरी की बात की जाए तो अधिक होगी, वहीं पर Car और अन्य Four Wheeler गाड़ियों की बात की जाए। तो ट्रक ड्राइवर की सैलरी के मुकाबले कम हो सकती है।
आमतौर पर अमेरिका में ड्राइवरों की Average Salary $39000 से $90000 के करीब Yearly सैलरी होती है। यानी इतना सैलरी अमेरिका में चला रहे Driver की सैलरी पूरे साल में होती है। अगर इस अमाउंट को Indian Rupees में कन्वर्ट किया जाए तो 32 लाख से 74 लाख रुपए तक का वार्षिक सैलरी बनेगा।
और इससे अधिक भी हो सकता है क्योंकि अलग-अलग गाड़ियों और एक्सपीरियंस के अनुसार यह सैलरी अधिक और कम भी हो सकता है.
American Driver Average Salary in Hindi
- Per hour salary : $18.14 = 1492.08
- Per day salary : $187 = 15380.41
- Per week salary : $1098 = 90314.34
- Per month salary : $4249 = 349495.12
- Per year salary : $60007 = 4935785.77
अमेरिका में ट्रक ड्राइवर की सैलरी
दरअसल अभी राहुल गांधी अमेरिका गए थे. उन्होंने एक ट्रक ड्राइवर के साथ कुछ दूरी तय की और उन्होंने Truck Driver के Salary के बारे में बात की तो हैरान रह गए। उस ट्रक ड्राइवर ने बताया 5 से 6 लाख रूपये हर महीने की सैलरी होती है। जो भारत के ड्राइवरों से 10 गुना ज्यादा है। क्या यह सही है तो हां बिल्कुल सही है और इससे अधिक भी अमेरिका में ड्राइवर की कमाई होती है।
अमेरिका में औसतन ड्राइवर की सैलरी $83332 प्रति माह होता है। और इसको जो भारतीय रुपए में कन्वर्ट किया जाए तो 68,00,000 से अधिक का अमाउंट बनेगा। यह अमेरिका में एक ट्रक ड्राइवर की औसतन सैलरी होती है।
इसे भी पढ़े:
- कनाडा में ड्राइवर की सैलरी कितनी है?
- पत्रकार (Journalist) कैसे बने?
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने?
- ग्रामीण डॉक्टर कैसे बने – ग्रामीण डॉक्टर कोर्स
अमेरिका में ट्रक ड्राइवर कैसे बने?
अमेरिका में ड्राइवर बन कैसे सकते हैं। बहुत सारे लोग का सपना होगा अगर वह ड्राइवर है। यदि ड्राइविंग करने के शौकीन है। और गाड़ी चलाने के शौकीन हैं तो ड्राइवर बनना चाहते है। खास तौर पर अमेरिका में तो जानते हैं. आइये जानते है अमेरिका में ड्राइवर कैसे बन सकते हैं…
- पहले आपको कमर्शियल व्हीकल लाइसेंस बनाना होगा। अगर आप भारतीय हैं तो आपको पहले गाड़ी चलाना आना चाहिए उसके बाद आपको कमर्शियल व्हीकल लाइसेंस बनाना होगा। जो व्यवसाय Purpose से गाड़ियां चलाई जाती है। उसके लिए एक लाइसेंस बनता है वह आप अपने देश में बनवा सकते हैं।
- अमेरिका में एक ड्राइवर बनने के लिए तो आपको थोड़ी बहुत इंग्लिश आनी चाहिए। और आप थोड़ा एजुकेटेड होने चाहिए क्योंकि अमेरिका में टोटल इंग्लिश बोली जाती है। तो इंग्लिश बोलना समझना थोड़ा बहुत आना चाहिए अगर आप 12वीं पास है। तो आपके लिए अच्छा है और इससे अधिक आपके पास क्वालिफिकेशन है तो और अच्छा ही होगा।
- जैसे ही आप आप कमर्शियल व्हीकल लाइसेंस बनवा लेते हैं। तो आपको जॉब ढूंढने की आवश्यकता होगी। अगर आपके जानने में कोई ऐसा व्यक्ति है जो अमेरिका में गाड़ी चलाता है। तो उससे संपर्क कर सकते हैं। या आप ऑनलाइन जॉब ढूंढ सकते हैं। या किसी जानकार से इस विषय पर अधिक जानकारी ले सकते हैं। वीजा के बारे में पता कर सकते हैं। या किसी कंपनी से आप संपर्क कर सकते हैं जहा पर ड्राइवर की आवश्यकता होती है।
- इस तरह से आप अमेरिका में अपनी जॉब ड्राइवर की जॉब मिल सकती हैं। और वहां जॉब ढूंढकर अमेरिका में एक ड्राइवर बन सकते हो और अच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।
अंतिम शब्द
आशा करते हैं लेख में दी गई जानकारी से आपको हेल्प मिला होगा। यहां पर मैंने खासतौर पर अमेरिका में ड्राइवर की सैलरी कितनी है, और एक ड्राइवर कैसे बनते है उस पर डिटेल्स में जानकारी दिया है। ऐसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर और भी आर्टिकल पब्लिश किए गए है। उन्हें भी देख सकते है वहां से भी जानकारी लेकर अपनी जानकारी को बढ़ा सकते हैं।
यदि इस आर्टिकल से आपको हेल्प मिला हो। तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे और भी लोगो ऐसी जानकारी मिल सके और उनको इस पर अधिक जानकारी हो।
मेरा नाम मुशीर खान है मै Catchit.in का Admin हूँ मुझे जानकारी बाटना बहुत अच्छा लगता है तथा मै इस ब्लॉग पर हर दिन नई नई जानकारी शेयर करता रहता हूँ.
Hello sir connector banna hai mujhe
online jankari le skte hai
Mujhe truck driver ka visa mikega
kisi jankar se mil jayega