एयरलाइन में एयरहोस्टेस केबिन क्रु ग्राउंड स्टाफ प्लेन में सर्विस प्रोवाइड करने वालों की भर्ती कई एयरलाइन कंपनियों के द्वारा डायरेक्ट किया जाता है। अगर आप एयर होस्टेस, केबिन क्रु, ग्राउंड स्टाफ, जैसे पदों पर काम करने के लिए इच्छुक है। ऐसे पदों पर आपका काम करने का सपना है तो आपके लिए एक बेहतर अपॉर्चुनिटी THE JOREHAUT TEA LIMITED के द्वारा दिया जा रहा है। इस कंपनी के द्वारा एयरपोर्ट जॉब इन ग्राउंड स्टाफ के लिए वैकेंसी की पोस्ट डाली जिसमे 876 खाली पदों पर भर्ती होना है।
एयर होस्टेस और केबिन क्रू के पदों पर नौकरी
कई कंपनियों के द्वारा इन पदों पर भर्ती करवाया जाता है। यहां पर 876 खाली पदों पर ग्राउंड स्टाफ, एयर होस्टेस, जैसे पदों पर नौकरी करने का अवसर मिल सकता है। यहां पर कई अलग-अलग पदों पर भर्ती होना है इसलिए आप 12वीं पास या इससे अधिक आपने क्वालिफिकेशन हासिल कर रखी है। आपके अंदर कई डिफरेंट स्किल है। तो आपको शैक्षणिक योग्यता और कौशल के माध्यम से और भी बेटर ऑप्शन यहां पर मिलने के चांसेस है।
वैकेंसी में आवेदन करना आपके लिए काफी आसान है। क्योंकि यहां पर किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क कैंडिडेट से चार्ज नहीं किया जाएगा। और यहां पर डायरेक्ट HR Team से कांटेक्ट करने का ऑप्शन भी है। फॉर्म भरने का भी ऑप्शन है आप जिस भी तरह इस वैकेंसी में आवेदन करना चाहे कर सकते हैं। एयरपोर्ट पर होने वाले कई अलग-अलग कामों के लिए वैकेंसी में आपको भर्ती किया जा सकता है।
लिंक :
- कंपनी में मशीन ऑपरेटर और हेल्पर की निकली बम्पर नौकरी, जल्दी करे निशुल्क अप्लाई वेतन 21500/-
- कॉर्पोरेट बैंक में केवाईसी वेरिफिकेशन के लिए नौकरी, डायरेक्ट होगी भर्ती वेतन 26500/-
जॉब डिस्क्रिप्शन और आवेदन की डिटेल्स
एयरपोर्ट पर काम करने के लिए कई अलग-अलग एम्पलाइयों की जरूरत होती है। उन्ही एम्पलाई की भर्ती के लिए यहां पर 876 वैकेंसी है। इनमें कई अलग-अलग कामों के लिए लोगों को हायर किया जा रहा है। यहां पर ग्राउंड स्टाफ जो पैसेंजर को हेल्प कर सके उनसे पॉलीटली बात करके उनके सभी प्रॉब्लम्स को सॉल्व कर सके। और उन्हें अच्छी सुविधा देकर जर्नी को आसान बनाने में हेल्प कर सके।
आवेदन की प्रक्रिया 17 अगस्त 2024 से स्टार्ट हो गई है। लेकिन इसकी अंतिम तिथि का अभी अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। कुल 800 से अधिक नौकरियों के लिए वैकेंसी ओपन है। लेकिन आपको जितना जल्दी हो सके आवेदन कर देना चाहिए। जोकि आवेदन की प्रक्रिया एकदम निशुल्क है। तो आप आवेदन करें या फिर डायरेक्ट HR Team से कांटेक्ट करें। यहां पर अंतिम तिथि अनाउंस नहीं किया गया कब इस वैकेंसी को फुल-फिल कर लिया जाए लोगों को कुछ पता नहीं।
कौन कर सकता है आवेदन?
कैंडिडेट के लिए यहाँ हाई क्वालिफिकेशन की डिमांड नहीं की गई है। इसलिए 12वीं पास गुड कम्युनिकेशन स्किल्स बेसिक कंप्यूटर की नॉलेज रखने वाले लोग आसानी से आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म अप्लाई करने के पश्चात यहां पर नौकरी मिलने के चांसेस भी अधिक है। क्योंकि कई बार उन जगहों पर नौकरी नहीं मिल पाती है जहां हाई क्वालिफिकेशन और किसी विशेष स्किल की ज़रूरत नहीं है। यहां पर ऐसा कुछ नहीं आप इंटरमीडिएट पास है तो भी आवेदन कर सकते हैं आपको कई अलग-अलग काम में मौका मिल सकता है।
आवेदन कैसे करें?
फॉर्म अप्लाई लिंक:- (Apply Now)
सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करना है। और फिर आप ncs.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। यहां पर आपको एचआर का व्हाट्सएप नंबर देखने पर मिल जायेगा उस नंबर पर आप डायरेक्ट कॉल भी कर सकते हैं। और अपनी सीवी और आईडेंटिटी प्रूफ भेजकर अपनी नौकरी के लिए बात कर सकते हैं।
वेबसाइट पर अप्लाई नाउ का ऑप्शन दिख जाएगा। उस पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात आपको एक फॉर्म भरना होगा। ताकि आप उस वैकेंसी में पार्टिसिपेट हो जाए। उसमें जरूरी इनफॉरमेशन पूछा जाएगा उसे भरकर आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं फिर कंपनी की ओर से आपसे संपर्क किया जाएगा।
सैलरी डिटेल्स
वेबसाइट पर पोस्ट गई जानकारी के अनुसार इस वैकेंसी में जो भी नियुक्त होगा। उसे 28000 से 45000 रुपए के बीच में कोई एक फिक्स अमाउंट की सैलरी मिलने की उम्मीद है। और यह सैलरी निर्भर करेगा उस व्यक्ति के काम जिम्मेदारी टैलेंट स्किल और मेहनत पर, इस सैलरी में इन्क्रीमेंट का भी ऑप्शंस है साथ में और अलग-अलग सुविधा भी एयरपोर्ट की तरफ से मिलने के चांस है। अगर आप ऐसी वैकेंसी के लिए इच्छुक हैं तो डायरेक्ट एचआर से बात करें और फॉर्म अप्लाई करें।
हाईलाइट
जॉब टाइटल | एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और एयरहोस्टेस |
सेक्टर | ट्रांसपोटेशन प्राइवेट |
वैकेंसी | 876 |
लोकेशन | आल इंडिया |
जॉब टाइप | फुल टाइम |
मिनिमम क्वालिफिकेशन रिक्वायर्ड | 12th पास |
केटेगरी | किसी भी केटेगरी से |
आवेदन डेट | 17 अगस्त से शुरू |
सैलरी | 28000 – 45000 |
और वैकेंसी देखे | यहाँ क्लिक करे |
मेरा नाम मुशीर खान है मै Catchit.in का Admin हूँ मुझे जानकारी बाटना बहुत अच्छा लगता है तथा मै इस ब्लॉग पर हर दिन नई नई जानकारी शेयर करता रहता हूँ.