Air Hostess क्या है-Air Hostess कैसे बने?

हेलो दोस्तों Catchit.in में आपका स्वागत है इस पोस्ट में हम आपको बातएंगे कि Air Hostess क्या है. और Air Hostess कैसे बने. ज्यादातर छात्र चाहते है कि हम कोई ऐसा कोर्स करे जिससे जल्दी जॉब मिल जाये और अपना करियर सेट कर सके तो ये एक ऐसा ही कोर्स है जो 12 पास होने के बाद इस कोर्स को करके अपना करियर बना सकते है हम बात कर रहे है एयरहोस्टेस कोर्स का आइये Air hostess Hindi के बारे जानते। 

एयर होस्टेस एक ऐसा करियर विकल्प है जहा आपको शान और शोहरत दोनों मिलता है एयर होस्टेस बन के आप जीवन के सारे उचाईयो को छू सकते है जो अगर आप भी एयर एयरहोस्टेस बनना चाहते है।

तो इस पोस्ट में Cebin crew kaise bane. flight attendant kaise bane. Air hostess kya hai hindi. Air hostess kaise bane. air hostess job in hindi. Air hostess ki fees. Air hostess ki salary. Air hostess ka course kaise kare. आपके ऐसे सारे सवालो के जवाब इस पोस्ट में आपको हिंदी भाषा में मिल जायेगा।

एयरहोस्टेस क्या है What is Airhostess in hindi?

Airhostess kaise bane hindi

एयर होस्टेस क्या है. और इनका काम क्या होता है ये चीजे बहुत लोगो को पता नहीं होती है तो आपको बता दे कि एयरहोस्टेस उन्हें कहते है जो हवाई जहाजों (Flight) में यात्रियो के ज़रूरतों की सेवा (Service) को यात्री तक पहुँचाते है उन्हें एयरहोस्टेस कहते है बेसिकली इनका काम यात्रियो तक फ्लाइट की सारी सर्विस को पहुँचाना होता है।

एयर होस्टेस कैसे बने-Air Hostess Kaise bane?

एयर होस्टेस बनने के लिये किन किन चीजों का होना ज़रूरी है वो सारे पॉइंट के बारे में बात करेंगे इसके लिये आपको पूरा पोस्ट पढ़ना होगा पूर्ण जानकारी मिल जाएगी। 

air hostess ke liye qualification-आपको एयरहोस्टेस बनने के लिये 12th पास करना ज़रूरी है एयरहोस्टेस के लिए आपको कम से कम इंटरमीडिएट पास करना होगा तभी आप केबिन क्रू बन सकते हो। 

भाषा Language-क्या आपको लगता है कि आप बिना अंग्रेजी भाषा जाने एयरहोस्टेस का जॉब कर सकते है तो ये बिलकुल गलत है जो अगर आपको अच्छी इंग्लिश नहीं आती है तो आप एयरहोस्टेस के पद पर काम नहीं कर सकते है। 

आपको इंग्लिश सीखना बहुत ज़रूरी है आपकी इंग्लिश और हिंदी भाषा दोनों अच्छी होनी चाहिये तथा आपको हिंदी और इंग्लिश पढ़ने और लिखने में कोई प्रॉब्लम नहीं होना चाहिये। 

इससे भी पढ़े:-बिना किसी कोर्स के इंग्लिश बोलना कैसे सीखे?

इसके अलावा जो अगर आपको कोई और भाषा आती हो जैसे जर्मन या फ्रेंच भाषा आती है तो आपको इसका फैयदा अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन में मिलने वाला है। 

कौशल Skill-एयर होस्टेस में भर्ती होने के लिये आपके अंदर कुछ महत्वपूर्ण स्किल होना बहुत ज़रूरी है आपका जिम्मेदार होना ज़रूरी है आपका पॉजिटिव माइंड तथा फिसिकल फिट होना ज़रूरी है जिससे आप घण्टो तक अपने चेहरे पर मुस्कराहट बरकार रख पाये। 

उम्र Age-एयरहोस्टेस बनने के लिये उम्र 18 से 25 साल तय की गयी है।

ये भी पढ़े:-सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने?

लम्बाई Height-एयरहोस्टेस बनने के लिए एक महिला उम्मीदवार की हाइट 155 cm होनी चाहिये तथा एक पुरुष उम्मीदवार की हाइट 165 cm होना चाहिये तभी आप एयरहोस्टेस बन सकते है।  

इमरजेंसी में क्या करे-सबसे महत्वपूर्ण बाते हर एयरहोस्टेस बनने वाले को ये सारी चीजे पता होनी चाहिये कभी इमरजेंसी में मुश्किल से मुश्किल हालत में आपको शांति बनाये रखना होगा किसी भी प्रकार की सिचुएशन में आपको पैसेंजर को मोटीवेट और धैर्य बनाये रखने के लिए बताये ये वाकई में एक चुनौतीपूर्ण काम है लेकिन जिम्मेदारी ये सारी चीजों को हैंडल करना होता है। 

इससे भी पढ़े:-Company Secretary कैसे बने?  

एयरहोस्टेस का बेतन – Air hostess ki salary

जो अगर एयरहोस्टेस के सैलरी की बात करे तो डोमेस्टिक एयर होस्टेस की शुरूआती सैलरी मंथली 30 से 40 हजार होती है और सालाना पैकेज 2 से 4 लाख तक होता है तथा इंटरनेशनल एयरलाइन के एयरहोस्टेस की शुरूआती सैलरी 1 से 2 लाख रूपये मंथली होता है। 

एयरहोस्टेस में कितने साल तक जॉब कर सकते है?

एयर होस्टेस में कम समय का करियर होता है एयरहोस्टेस का करियर 8 से 10 साल का होता है लेकिन ऐसा नहीं है कि उसके बाद आप बेरोजगार हो जाएंगे आपको उसके बाद प्रमोट करके सीनियर एयरहोस्टेस या सीनियर फलाइट अटेंडेंट बना दिया जाता है। 

एयरहोस्टेस की तैयारी कैसे करे-How to prepation of airhostess in hindi?

ट्रैनिंग इंस्टिट्यूट-सबसे पहले आप किसी अच्छे इंस्टिट्यूट में अड्मिशन ले ले जिसमे एयरहोस्टेस के लिए तैयारी कराई जाती हो इससे आपके बहुत सारे डाउट क्लियर हो जायेंगे तथा आपको वहा से एग्जाम में पूछे जाने वाले सवालो के बारे एक अंदाज़ा लग जायेगा। 

ग्रुप डिसकशन-अपने दोस्तों के साथ ग्रुप डिसकशन करना बहुत ज़रूरी है इससे आपके धैर्य और चेहरे पर मुस्कान बनाये रखने के इस प्रकार से टेस्ट कर सकते हो। 

इससे भी पढ़े:-Online Jobs बिना इन्वेस्टमेंट के घर बैठे 30,000 हर महीने कैसे कमाये।

आवेदन पत्र-समय समय पर कई एयरलाइन कम्पनिया एयरहोस्टेस के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित करते है कुछ कम्पनिया लिखित परीक्षा भी करवाती है तो आप इन चीजों का विशेष ध्यान दे। 

airhostess kaise bane
airhostess kaise bane

परीक्षा-के लिए सारे विषयो के बेसिक ज़रूर तैयार करके जाये क्योकि एग्जाम में बेसिक सवाल ज्यादा पूछा जाता है एयरहोस्टेस के लिए आप सामान्य जानकारी पर ज्यादा फोकस करे। 

Air hostess ki fees-अगर फीस की बात करे तो ये उस इंस्टिट्यूट के ऊपर निर्भर करता है जिसमे आपको अड्मिशन लेना है कुछ इंस्टिट्यूट की फीस 50 हजार से 1 लाख रूपये तक होती है इससे ज्यादा भी हो सकता है तो सबसे पहले आप उस इंस्टिट्यूट में फीस के लिये बात करले जिसमे आपको अड्मिशन लेना है।

एयरहोस्टेस की नौकरी कहा मिलेगी? 

  • एयर इंडिया 
  • इंडियन एयरलाइन 
  • महिंद्रा & महिंद्रा 
  • सहारा इंडिया 
  • गो एयर 
  • अलायन्स एयर 
  • जेट एयरवेज 
  • गल्फ एयर 
  • टाटा एयर 
  • सिंगापुर एयरलाइन 
  • लुत्फहंसा 
  • कांटास एयरलाइन 
  • यूनाइटेड एयर 
  • कैथे पसिफ़िक 
  • डेल्टा एयरलाइन 

इनमें से किसी एयर लाइन कम्पनियो में आप जॉब पा सकते है हर कम्पनी का रूल और रेगुलेशन अलग अलग होता है जिस एयर लाइन कम्पनी में आप काम करना चाहते हो उसके ऑफिसियल वेबसाइट पर पूरी जानकारी मिल जाएगी आप वहा से जानकारी ले सकते है। 

निष्कर्ष

मै आशा करता हूँ कि आपको Air Hostess क्या है और Air Hostess कैसे बने? इस पोस्ट से काफी हेल्प मिला होगा और आपको Air hostess kaise bane hindi से सम्बंधित सारे प्रॉब्लम दूर हो गये होंगे।

इसके अलावा आप ये भी जान गए होंगे कि air hostess course kitne year ka hota h. तथा इस पोस्ट से आप बेहतर जानकारी सिख पाए होंगे।

जो अगर आपको इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है मै उसका जवाब आपको ज़रूर दूंगा तथा आप ऐसे पोस्ट पढ़ेंने में इंटरेस्ट रखते है तो आप हमारे फेसबुक और इंटस्टाग्राम के पेज को फॉलो करे और हर रोज नई नई जानकारी पाये हिंदी में. (धन्यवाद्)

8 comments

    1. मैडम ये आपको निर्धारित करना होगा की आप किस क्षेत्र में करियर बनाना चाहती है…

  1. Ek airhostess ki apne passenger ko leker kiya jimmedri or agar koi problem aajaye to kiya kre plzz help me

    1. शबनूर जी एयरहोस्टेस की पैसेंजर को लेकर काफी जिम्मेदारियां होती है जिसमे हर एक प्रॉब्लम में साथ देना सेफ डेस्टिनी तक पहुंचाना और अन्य जिम्मेदारी शामिल होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *