ADCA कोर्स क्या है – ADCA का फुल फॉर्म, Fees, Job, Salary.

बहुत सारे स्टूडेंट आजके समय में कोई न कोई कंप्यूटर कोर्स करना के बारे में सोचते है लेकिन अधिकतर स्टूडेंट पॉपुलर कंप्यूटर कोर्स चुनते है जिसमे एडीसीए कोर्स सबसे आगे आता है लेकिन अधिकतर स्टूडेंट को इससे सम्बंधित विशेष जानकारी नहीं होती है की ADCA कोर्स क्या है. ADCA का फुल फॉर्मadca course jobs in hindi. ADCA करने के बाद नौकरी कहा करे इन सभी प्रश्नो के उत्तर इस लेख में हम लोग जानेगे।

आज के इस आधुनिक युग में कंप्यूटर की जानकारी होना काफी आवश्यक है बिना कंप्यूटर की जानकारी के स्टूडेंट को अधूरा ज्ञान होता है कम्प्टूयर के बिना नौकरी करने में काफी परेशानी आती है प्रमोशन मिलने में कठिनाई प्रोफेशनल जॉब पाने में कठिनाई अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने में कठनाई आती है इसलिए अभी के समय में कंप्यूटर कोर्स पूरा करना बहुत ज़रूरी है।

बहुत सारे कंप्यूटर कोर्स है जिसे स्टूडेंट करके बड़ी आसानी से कंप्यूटर की Theoretical और Practical जानकारी प्राप्त कर सकता है कंप्यूटर की प्रैक्टिकल और थ्योरेटिकल जानकारी दोनों ज़रूरी है क्योकि थ्योरेटिकल जानकारी से कंप्यूटर के इतिहार की विशेष जानकारी प्राप्त होती है वही प्रैक्टिकल जानकारी से स्टूडेंट को कंप्यूटर के एप्लीकेशन की विशेष जानकारी मिलती है।

कंप्यूटर का ज्ञान होना आजके समय में इतना आवश्यक हो गया है की कंप्यूटर के जानकारी के बिना हर एक व्यक्ति की जिंदगी अधूरी है हर मोड़ पर कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से आपको गुजरकर चलना पड़ेगा इसलिए हर एक विद्यार्थी को कंप्यूटर का कोर्स करना चाहिए ताकि कंप्यूटर को आसानी से सिख और समझ पाए।

ADCA कोर्स क्या है – Adca course kya hai?

ADCA कोर्स क्या है, adca-course-kya-hai

एडीसीए कंप्यूटर क्षेत्र का एक डिप्लोमा कोर्स है इस कोर्स में कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के साथ एडवांस जानकारी तक स्टूडेंट को शिक्षा दी जाता है इस कोर्स को विद्यार्थी एक वर्ष में पूरा कर सकता है ADCA कोर्स में विद्यार्थी को Theoretical और Practical दोनों तरीके से कंप्यूटर के क्षेत्र की जानकारी दी जाती है इस कोर्स को विद्यार्थी अपने नजदीकी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट से कर सकता है।

कंप्यूटर के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कंप्यूटर क्षेत्र का यह पहला कोर्स हो सकता है इस कोर्स को पूरा करके विद्यार्थी कंप्यूटर के एप्लीकेशन, फंक्शन्स, कंप्यूटर टेक्निकल, और कंप्यूटर की थ्योरेटिकल जानकारी हासिल कर सकता है जैसे कंप्यूटर को ऑनऑफ करना, कंप्यूटर को प्रोटेक्ट करना, कंप्यूटर की एप्लीकेशन, कंप्यूटर के कई और फंक्शन्स की जानकारी हो जाती है।

ADCA कोर्स विद्यार्थी 10वी और 12वी पास करने के बाद कर सकता है इस कोर्स को पूरा करने के लिए विद्यार्थी को दो सेमेस्टर के एग्जाम देने होते है उत्तीर्ण होने बाद विद्यार्थी इस कोर्स का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकता है और इस क्षेत्र के अधिक ज्ञान के लिए BCA Course या Computer Science से B.Tech Course कर सकता है।

कंप्यूटर के बेसिक जानकारी के लिए यह कोर्स काफी पॉपुलर है इस कोर्स को अधिकतर स्टूडेंट बेसिक जानकारी के लिए करते है क्योकि कंप्यूटर की बेसिक जानकारी आज के समय में हर एक विद्यार्थी को प्राप्त करना ज़रूरी है यदि आपको कंप्यूटर की बेसिक के लिए कोर्स करना है तो ये आपके एक बेहतर कोर्स हो सकता है।

ADCA का फुल फॉर्म

एडीसीए के फुल की बात करे तो इसका Full Form “Advance Diploma in Computer Applications” है इससे यह समझ आता है की इस कोर्स में विद्यार्थी को कंप्यूटर कई एडवांस फकंशन्स की शिक्षा दी जाती है जोकि इस कोर्स को पूरा करके आप बड़ी आसानी से हासिल कर सकते है।

अधिकतर स्कूली छात्रों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी नहीं होती है इस कोर्स में वो भी प्रवेश लेकर कंप्यूटर सीख और समझ सकते है इस कोर्स में विद्यार्थी को शून्य से एडवांस लेबल की जानकारी दी जाती है जिसे कंप्यूटर के C की जानकारी नहीं है उसके लिए यह कोर्स बना है।

ADCA में क्या क्या आता है?

कई विद्यार्थी ये जानना चाहते होंगे की इस कोर्स में क्या क्या सिखाया जायेगा किन किन एप्लीकेशन और फंक्शन की जानकारी विद्यार्थी को दी जाती है अगर कोई छात्र इस कोर्स को करता है तो निचे बताये गए सभी एप्लीकेशन की शिक्षा कोर्स में दी जाती है।

  • माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
  • माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
  • माइक्रोसॉफ्ट डाटाबेस एक्सेस
  • कंप्यूटर फंडामेंटल
  • कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम
  • कंप्यूटर बेसिक प्रोग्रामिंग
  • इंटरनेट और ईमेल
  • कंप्यूटर ग्राफिक
  • कंप्यूटर नेटवर्क
  • मल्टीमीडिया कांसेप्ट
  • C++ प्रोग्रामिंग
  • टैली
  • अकाउंट सिस्टम
  • बिसुअल बेसिक
  • फोटोशॉप
  • वायरस प्रोटेक्शन और स्कैनिंग

और पढ़े.

DCA कोर्स क्या है?Data entry कोर्स क्या है और कैसे करे?
सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने?बेसिक कंप्यूटर कोर्स कितने महीने का होता है?

ADCA course fees

एडीसीए कोर्स आप बहुत ही मामूली फीस में कर सकते है लेकिन आपको यहा एवरेज फीस की जानकारी मैं देता हूँ क्योकि सभी इंस्टिट्यूट और कॉलेज की फीस अलग अलग हो सकती है एडीसीए कोर्स की फीस 4500 से 15000 रूपये तक हो सकती है यह फीस कम और इससे ज्यादा भी हो सकती है।

जैसा की मैंने पहले ही बताया यह एक एवरेज फीस है इससे कम और ज्यादा भी हो सकता है इस कोर्स को आप सरकारी और प्राइवेट कॉलेज से आसानी से पूरा कर सकते है कई कॉलेज या इंस्टिट्यूट में यह फीस इससे काफी अधिक होती है।

ADCA course jobs in hindi

adca कोर्स करके विद्यार्थी नौकरियों की तलाश करते है अधिकतर स्टूडेंट का यही मकसद होता है एडीसीए कोर्स करके कंप्यूटर के क्षेत्र में कोई जॉब करे अगर आप भी 12वी के बाद कोई जॉब करना चाहते है जिसके पूरा होते ही आपकी नौकरी लग जाये तो आप ADCA कोर्स पूरा करके कंप्यूटर के इन क्षेत्रों में नौकरी ले सकते है।

  • टीचिंग
  • कंप्यूटर टेक्निसिअन
  • कंप्यूटर डिज़ाइनर
  • क्लर्क
  • कंप्यूटर ऑपरेटर
  • लैंग्वेज इंट्रक्टर
  • ग्राफिक डिज़ाइनर
  • स्पेसिफिक लैंग्वेज एक्सपर्ट
  • प्रोग्रामर
  • एनिमेटर डिज़ाइनर
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • साइबर कैफ़े

यदि आप एडीसीए कोर्स पूरा कर लेते है तो आप इन क्षेत्रो में अपना करियर सेट कर सकते है इसके अलावा भी कंप्यूटर के कई क्षेत्र है जिसमे विद्यार्थी अपना करियर आसानी से सेट कर सकता है।

ADCA course jobs salary in hindi

अब बात आती है की कोर्स पूरा करने के बाद सैलरी कितना मिलेगा इस प्रश्न का उत्तर बहुत सारे लोग जानना चाहते होंगे आपको बताते चले की हर क्षेत्र में सैलरी अलग अलग होती है यह आपके ऊपर डिपेंड करता है की आप कंप्यूटर कोर्स करके किस क्षेत्र में अपना करियर सेट करते है उसके मुताबिक आपका सैलरी तय होगा।

अगर इन क्षेत्रों में एडीसीए कोर्स करके आप करियर सेट करते है तो आपको शुरूआती दौर में 12000 से 15000 रूपये तक हर महीने मिल सकता है इससे अधिक भी हो सकता है ये आपके क्षेत्र और शहर के ऊपर निर्भर करता है लेकिन इतनी सैलरी से आसानी से नौकरी शुरू कर सकते है और अनुभव के साथ सैलरी बढ़ा सकते है।

adca नौकरिया

एडीसीए कोर्स करके कंप्यूटर के क्षेत्र में आसानी से नौकरीया प्राप्त कर सकते है इस क्षेत्र में नौकरी के काफी सारे अवसर है बस आपको इस कोर्स को मेहनत और लगन से करना है स्किल होने पर मार्किट में नौकरी के काफी अवसर है उसके लिए अप्लाई कर सकते है।

समाप्त

आशा है इस लेख में दी गयी जानकारी आपके पल्ले पड़ी होगी और पसंद आया होगा इसमें हम लोगो ने जाना है की ADCA कोर्स क्या है. और ADCA का फुल फॉर्म के साथ और इससे संबधित जानकारी हम लोगो ने इस लेख में जनि है ऐसी ही जानकारी मैं इस ब्लॉग पर डेली बेसेस पर पब्लिश करता हूँ अधिक जानकारी के लिए हमारे दूसरे लेख पढ़ सकते है।

इस लेख से सम्बंधित अन्य जानकारी या प्रश्न के लिए कमेंट कर सकते है इसका जवाब आपको अवश्य दिया जायेगा यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले ताकि अधिक लोग तक यह लेख पहुंच सके।

Home page :- www.catchit.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *