Actually meaning in hindi – एक्चुअली मीनिंग इन हिंदी

एक्चुअली मीनिंग इन हिंदी, Actually-meaning-in-hindi

एक्चुअली का हिंदी मतलब क्या होता है। अगर आप भी Actually meaning in hindi या एक्चुअली का हिंदी अर्थ खोज रहे हैं। यह यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी होगा। हम लोग अंग्रेजी ऐसे कई word इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार उनका सही मतलब नहीं पता होता है।

आम जीवन में अंग्रेजी के बहुत सारे ऐसे word है। जिसे हम इस्तेमाल तो करते हैं। लेकिन उनका मतलब हमें मालूम नहीं होता है। उसी प्रकार से Actually काफी पॉपुलर Word है। बहुत सारे लोगो से आपने सुना होगा। एक्चुअली ये हो गया एक्चुअली वो हो गया। लेकिन एक्चुअली का हिंदी मतलब क्या होता है।

अगर आप भी अंग्रेजी इंप्रूव करना चाहते हैं। कई अलग-अलग शब्दों के सही मतलब क्या होते हैं। जिन शब्दों का अधिक चलन है। उन का सही अर्थ क्या होता है। उन्हें हम कहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं। उस पर मैंने कई आर्टिकल लिखा है। उसका लिंक नीचे मिल जाएगा। आप उन्हें भी पढ़ सकते हैं। और अधिक जानकारी ले सकता है।

डेली बहुत सारे ऐसे शब्द के इस्तेमाल किए जाते हैं। जिसके हिंदी मतलब या जो आप लोकल भाषा समझते हैं। उसमें वह समझ नहीं पाते है। इसलिए हम आपको यहां पर हिंदी में कुछ Popular English Word के मायने बताएंगे।

Actually meaning in hindi -का हिंदी अनुवाद

सबसे पहले आपको यह मालूम होना चाहिए। कि अंग्रेजी के एक ही Word के दूसरे भाषा में कई अलग-अलग अर्थ हो सकते हैं। उसी प्रकार से हिंदी में भी अंग्रेजी शब्द के एक से अधिक अर्थ होते हैं। अगर आप एक्चुअली का ही मतलब देखें। तो एक से अधिक अर्थ निकल कर आता है।

एक्चुअली का हिंदी मतलब “वास्तव में” होता है। इसके अलावा और मतलब देखे। जैसे- ठीक ठीक, यथार्थ, सचमुच, वस्तुतः, सच्ची में, सही में, ऐसे कई हिंदी में मतलब एक्चुअली शब्द के हैं। लेकिन आपको यह मालूम होना चाहिए। कि actually का सही meaning “वास्तव में” या “सचमुच” है।

अक्सर लोगो के द्वारा बात करते समय actually word का जिक्र हो ही जाता है। कई बार लोग बात करते-करते बताते हैं। एक्चुअली ऐसा हो गया। तो इसका मतलब वास्तव में ऐसा हुआ है। एक्चुअली में मैं वहां गया था। इस तरह के ऐसे कई वर्ल्ड इस्तेमाल किये जाते है।

एक्चुअली का मतलब यही है। कि वास्तविकता में, सचमुच, और यहां पर सच्चाई की बात हो रही है। यही आप समझ सकते हैं।

एक्चुअली का मीनिंग हिंदी में बताता है। कि हां यहां पर सच्चाई की बात की जा रही है। वास्तव में यही हुआ होगा यहा बात करने वाले व्यक्ति की वास्तविकता होती है।

Actually के दूसरे अर्थ

  • वास्तव में
  • वास्तविकता में
  • सचमुच
  • सही में
  • ठीक ठीक
  • वस्तुतः
  • यथार्थ

एक्चुअली का प्रयोग कहां किया जाता है?

वैसे actually का प्रयोग कई अलग-अलग बातों में किया जाता है। अगर आपको उदाहरण के जरिए से समझाने का प्रयास करू। तो कुछ इस प्रकार से एक्चुअली का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण :-

1“वास्तव में” मैं वहां गया था –“Actually” I went there –
2“सचमुच में” मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं
” I’m not lying
3“वास्तविकता में” मैं यह काम करके आया हूं“Actually” I have come to do this work
4“सचमुच” हम खाना खा चुके हैं“Actually” we have eaten
5“वास्तव में” ऐसा नहीं हुआ था“Actually” didn’t happen
6“वस्तुतः” ऐसा होता नहीं है“Actually” doesn’t happen
7“वास्तविकता में” कल मेरी बात हुई थी“Actually” I was talking yesterday
8“वास्तव में” मैं उन्हें नहीं जानता हूँ“Actually” I don’t know them
9“सचमुच” कल मैं वहां जाने वाला हूं“Actually” i’m going to go there tomorrow

निष्कर्ष

Actually का अधिकतर लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। बोलचाल की भाषा में जिक्र करते रहते हैं। अगर आप भी ज्यादा एक्चुअली का इस्तेमाल करते है। तो अब आपको एक्चुअली का सही मायने में पता चल गया होगा।

उम्मीद है आपको यहां से हेल्प मिला होगा। और आपको Actually meaning in hindi का सही मायेना पता चला होगा। ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर और भी आर्टिकल पब्लिश है उसे पढ़ सकते हैं। और भी जानकारी ले सकते हैं।

इस लेख से आपको हेल्प मिला हो। तो इसे आगे भी शेयर करें। ताकि और लोगो को भी एक्चुअली का सही मतलब सही अर्थ पता चल पाए। और वह भी अपने इंग्लिश को इंप्रूव कर पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *