अकाउंट का नाम सुनते ही मन में कई प्रकार के सवाल उठते है की एकाउंटिंग क्या है हिंदी. लेखांकन क्या है. एकाउंटिंग के प्रकार कितने होते है. कैसे सीखते है इस विषय पर विशेष चर्चा करेंगे यदि इन प्रश्नो का उत्तर आप जानना चाहते है तो इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़े।
वर्तमान समय में एकाउंटिंग का बहुत बोल बाला है लेकिन अधिंकांश लोगो को इसके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं होती है कई लोगो तो एकाउंटिंग के ऐ के बारे भी नहीं पता होता है एकाउंटिंग में करियर कैसे बनाये यह अक्सर लोगो नहीं पता होता है।
एकाउंटिंग को हर कंपनी संस्था या कार्यालय में हिसाब किताब करने के लिए इस्तेमाल लिया जाता है लेकिन एकाउंटिंग के क्षेत्र आज काफी विकास हो चूका है भारी मात्रा में करियर अवसर है और लोग प्राप्त कर रहे इस फील्ड में अपने कौशल से रोजगार प्राप्त कर सकते है।
एकाउंटिंग क्या है हिंदी?

What is Accounting in hindi. हिंदी अर्थ लेखांकन होता है एकाउंटिंग एक प्रकिर्या (Process) है एकाउंटिंग के जरिये किसी पर्टिकुलर बिज़नेस का Financial Aspect का Record रखा जाता है लेखांकन का मतलब अंको में लिखकर रिकॉर्ड तैयार करना होता है।
एकाउंटिंग को आप इस प्रकार से समझे किसी व्यवसाय का वित्तीय लेखा जोखा रखना इसके अलावा व्यवसाय में हानि लाभ ऋण और वस्तु के स्टॉक आदि का रिकॉर्ड एकाउंटिंग के जरिये रखा जाता है इसी को एकाउंटिंग कहते है इससे कभी भी किसी वक़्त देखा और व्यवसाय की स्थिति जाना जा सकता है।
बिज़नेस का लेबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है हर घंटे कई Sales और Purchase किये जा रहे है किसी एक व्यक्ति को इतना याद रख पाना मुश्किल हो जाता है कुछ समय पहले एकाउंटिंग की जगह खाताबही नोट बुक में हिसाब को मेन्टेन किया जाता था लेकिन आधुनिक युग में तकनिकी का विकास हुआ फिर कंप्यूटर से अकाउंट मेन्टेन किया जाने लगा।
आज के समय अकाउंट मेन्टेन करने के लिए कंप्यूटर में काफी सॉफ्टवेयर आते है जिसके जरिये से किसी व्यवसाय के अकाउंट को आसानी से मेन्टेन कर सकते है।
अकाउंट किसे कहते है?
अक्सर लोग अकाउंट को लेकर कन्फूस रहते है की अकाउंट क्या है. तो मैं आपको बता दूँ अकाउंट हर किसी कंपनी संस्था कार्यालय के होते है कंपनी या संस्था के अंतर्गत होने वाली वित्तीय प्रकिर्या को लेखा जोखा के लिए सभालकर रखा जाता है इसे अकाउंट कहते है।
दूसरे शब्दों में किसी भी कंपनी के हानि लाभ को जानने के लिए इनकम और एक्सपेंसेस की डेली बेस पर एंट्री की जाती है उसमे हिसाब किताब रख्खा जाता है उसे अकाउंट कहते है।
एकाउंटिंग के प्रकार।
एकाउंटिंग के प्रकार की बात करे तो यह तीन प्रकार के होते है आइये जानते है अक्सर लोग एकाउंटिंग के प्रकार के बारे में नहीं जानते है।
- व्यक्तिगत खाता (Personal Account)
- वास्तविक खाता (Real Account)
- नाममात्र खाता (Nominal Account)
1. व्यक्तिगत खाता : जब किसी कंपनी संस्था ट्रस्ट सोसाइटी या व्यक्ति से जुडा अकाउंट होता है उसे व्यक्तिगत खाता personal account कहा जाता है।
इस अकाउंट में किसी व्यक्ति का नाम किसी कंपनी का नाम किसी संस्था का नाम भी हो सकता है जैसे राजू ट्रेडर्स, बैंक अकाउंट, किसी व्यक्ति के नाम से यह खाता हो सकता है।
2. वास्तविक खाता : जब किसी वस्तु या सम्पत्ति से जुड़ा अकाउंट होता है उसे वास्तविक खाता real account कहा जाता है वास्तविक खाता में Assets, Goods and Services, Liability से जुड़े लेनदेन को रियल अकाउंट से जोड़ा जाता है।
3. नाममात्र खाता : इस खाते में आय (Income) और खर्चा (Expenses) से जुड़े लेनदेन का हिसाब रखा जाता है और हानि लाभ का भी इसी अकाउंट में जानकारी होती है।
और पढ़े….
- ऑडिट (Audit) क्या है?
- GST क्या है जीएसटी के कितने प्रकार होते है?
- DD क्या है कैसे बनवाये?
- एकाउंटिंग गोल्डन रूल क्या होता है?
एकाउंटिंग कैसे सीखें?
अब प्रश्न है एकाउंटिंग सिखने की इसके लिए एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर का ज्ञान होना ज़रूरी है इसके लिए आप कंप्यूटर इंस्टिट्यूट से टैली, मई बुक, प्रॉफिट बुक, सरल, व्यापर, बिजी एकाउंटिंग, लॉजिक, जैसे कई एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर सीख सकते है और एकाउंटिंग फील्ड में अपना करियर बना सकते है।
इसे पढ़े… Top 5 best accounting courses in hindi.
एकाउंटिंग के फायदे।
एकाउंटिंग के बहुत सारे फायदे है आइये हम इस पर एक नजर डालते है।
- एकाउंटिंग के जरिये इन्वेंटरी मेन्टेन किया जाता है इसे हमे यह पता चल पाता है की हमारी कंपनी में कितना माल बचा हुआ है कितना आया था कितना बिक्री हो चूका है कितना अभी गोडाउन में रखा हुआ है जिससे काफी हेल्प हो सकता है एक व्यक्ति को।
- अब आता है पैसो के लेनदेन का लेख जोखा रहता है इसमें यह पता चल जाता है की कंपनी कितना लाभ में है कितना हानि में है किसका कब कितना पेमेंट हुआ है किसका बचा हुआ है यह एक क्लिक से बड़ी आसानी से जान सकते है।
- एकाउंटिंग लेखा जोखा से किसी प्रकार का कोई एक पैसे का घपला नहीं कर सकता है क्योकि पूर्ण रिकॉर्ड सिस्टम में मौजूद होता है।
- ऑडिट करने में आसानी होती है इनकम टैक्स रिटर्न करने में काफी आसानी होती है क्योकि यहाँ से अपने कम्पनी का एक क्लिक में पूरा व्यौरा प्राप्त कर सकते है।
- एम्प्लोयी के वेतन की जानकारी कितने लोगो को वेतन मिल गया है कितने लोगो का पेंडिंग है इस प्रकार की जानकारी एकाउंट मेन्टेन करने पर मिल जाती है।
निष्कर्ष
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा इसमें हम लोगो ने जाना है की एकाउंटिंग क्या है हिंदी. एकाउंटिंग के प्रकार कितने होते है इस प्रकार की जानकारी इस लेख में लिखी गयी है जो आपको पढ़कर अच्छा लगा होगा और जानकारी मिला होगा।
यदि इस आर्टिकल से जुड़ा कोई प्रश्न है इसके अतिरिक्त कोई प्रश्न है तो वह कमेंट बॉक्स के जरिये हमारे पास पंहुचाकर उसका उत्तर जान सकते है और यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो जानकारी मिला हो तो इसे शेयर करे ताकि और लोगो को लेखांकन की जानकारी हो सके।
Nice
thanks