10वी के बाद कौन सा सब्जेक्ट चुनकर पढाई करे, जिसमे अधिक विकल्प और नौकरी हो,

10वी के बाद कौन सा सब्जेक्ट चुनकर पढाई करे, 10th-ke-bad-best-career-option-ye-hai

After 10th Career Option : अक्सर स्टूडेंट जब 10वीं और 12वीं पास आउट कर रहे होते है। तो वह कैरियर का टर्निंग प्वाइंट होता है। दसवीं के बाद आप कौन से सब्जेक्ट चुन रहे हैं यह काफी मैटर करता है इससे आपको या निर्धारित करना होता है। कि आप किस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। वही 12वी के बाद आप किस सब्जेक्ट से पास आउट कर रहे हैं। यह भी निर्भर करता है कि आप किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

आमतौर पर स्टूडेंट जिस क्षेत्र में रूचि रखता है। वह उसी मुताबिक सब्जेक्ट चुनकर आगे पढ़ाई करता है लेकिन अधिकांश स्टूडेंट को यह मालूम नहीं होता है। कि इस सब्जेक्ट की पढ़ाई करने के बाद हम किस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं। इस पर हम आपको डिटेल में जानकारी देंगे। जो आपको हेल्प करेगा आगे की पढ़ाई और उस क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए,

कई स्टूडेंट ऐसे भी हैं जो पहले से निर्धारित करके रखते हैं। कि हमको कौन सी कक्षा में कौन से सब्जेक्ट की पढ़ाई करनी और किस क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल करके अपना कैरियर सेट करना है। वहीं पर कई स्टूडेंट कई ऐसे प्रश्नों को लेकर काफी कंफ्यूजन होते हैं। तो उस कन्फ्यूजन को हम दूर करेंगे यहां पर देखेंगे आपके पास कौन कौन से ऑप्शन मौजूद है।

10वी के बाद कौन सा सब्जेक्ट चुनकर पढाई करे

आमतौर पर स्टूडेंट होम साइंस, कॉमर्स, साइंस साइड, आर्ट, स्टीम पढाई करते है इनमें से आप जो भी सब्जेक्ट चुनकर 12वीं की पढ़ाई करते हैं। वही आगे इन्हीं सब्जेक्ट के हिसाब से आगे कोर्स चुन पाएंगे। और अपना कैरियर सेट कर पाएंगे। सभी कोर्सो में अलग-अलग स्कोप हटवा है तो आप इनमें से कोई एक सब्जेक्ट चुनकर अपनी पढ़ाई 12वी की कंटिन्यू कर सकते हैं आगे जाकर आप डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, जैसे कोर्सो में प्रवेश ले सकते हैं।

होम साइंस (Home science) :- वो स्टूडेंट होम साइंस की पढ़ाई करते हैं जिन्हें किचन और खाना बनाने या घरेलू चीजों में रूचि होता है। वहीं पर होटल मैनेजमेंट कोर्स करना चाहते हैं। या आगे चलकर शेफ बनना चाहते हैं। खाना बनाने की क्षेत्र में अपना करियर तलाश करना चाहते हैं होटल में काम करना चाहते हैं। या एक ऐसी इंडस्ट्री में काम करना चाहते है जहां पर खाना बनाने और उससे संबंधित चीजें जुडी है तो उनके लिए होम साइंस बेटर है।

कॉमर्स (Commerce) :- आप फाइनेंस के क्षेत्र बैंकिंग बिजनेस के क्षेत्र में इंटरेस्ट रखते हैं। और चाहते हैं आप एक ऐसे क्षेत्र में कैरियर बनाना, तो आप 12वी में कॉमर्स सब्जेक्ट चुन सकते हैं आगे की पढ़ाई आप सीए, सीएस, बैंकिंग, क्षेत्र या फाइनेंस के क्षेत्र या अकाउंटिंग के क्षेत्र में करके कैरियर बना सकते हैं। यह आपके लिए काफी बेटर अपॉर्चुनिटी हो सकती है।

साइंस साइड (Science) :- अगर आप दसवीं के बाद साइंस सब्जेक्ट चुनकर पढ़ते हैं जिसमें पीसीएम और पीसीबी शामिल होता है। अगर आप मेडिकल क्षेत्र में या इंजीनियर क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। तो आप साइंस साइड सुन सकते हैं। मेडिकल क्षेत्र के लिए पीसीबी यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, से पढ़ाई करना जरूरी है वहीं पर इंजीनियर क्षेत्र के लिए पीसीएम फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथ, होना जरूरी है।

आर्ट (Art) :- अगर आप 12वीं में आर्ट सब्जेक्ट चुनकर पढ़ाई करना चाहते हैं। और आगे चलकर आप एक प्रोफेशर या आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं। तो आपके लिए बेटर सब्जेक्ट हो सकता है। 12वी के बाद बीए, एमए, B.Ed, जैसे कोर्स कर सकते हैं। और आगे अपना कैरियर शिक्षक के क्षेत्र में या फिर आईएएस ऑफिसर बन कर बना सकते हैं।

यह काफी अच्छी अपॉर्चुनिटी दसवीं पास स्टूडेंट के लिए हो होती हैं। अब यह निर्धारित एक स्टूडेंट को ही करना होगा। कि वह किस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहता है। और आगे चलकर कौन सा कोर्स करना चाहता है। क्या बनना चाहता है। यह स्टूडेंट निर्भर करता है।

और देखे :-

12वी पास करके ये डिप्लोमा कोर्स करले, कोर्स पूरा होते ही मिलेगा लाखो कमाने वाली नौकरी,

नीट यूजी की आंसर की और रिजल्ट का अपडेट, इस दिनांक को जारी हो सकता रिजल्ट जाने डेट,

नीट के लिए 12 वीं में न्यूनतम प्रतिशत अंक होना ज़रूरी है?

12वी के बाद ऐसे बन सकते है सीबीआई ऑफिसर डिटेल्स जानकारी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *